Success is not something that can be defined in a word, it is the achievement of something desired, planned, or attempted. Success is different for different people because there are too many different kinds of success. Success comes by hard work and perseverance. If you are not prepared to work hard you should not expect good results. A lazy man or woman cannot succeed. Being successful means recognizing our weaknesses without hiding behind them. In this article, we’re providing you some best collection of Safalta Par Shayari on Success in Life to achieving the goal and destination. Here we’ve compiled Inspirational Shayari in Hindi Fonts, Motivational Shayari on Success for Students, Kamyabi Ki Shayari for Children, Encouragement Life Thoughts in Hindi for Gils & Boys, Success Quotes in Hindi Words for Short Whatsapp Status, Hosla Shayari on Zindagi for Men & Women and many more that’ll definitely inspire you to achieve the goal or dreams.
Safalta Par Shayari in Hindi | प्रेरणादायक हिन्दी शायरी
1) Safalta Par Shayari in Hindi
सूरज की तपन और बेमौसम बरसात को हमने हंस कर झेला है
मुसीबतो के भरे दलदल मे हमने अपनी ज़िंदगी को धसा का ठेला है
यू ही नहीं कदम चुम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले
ज़माने भर के नामो को पीछे छोड़ा है जब जा कर हमारा नाम फैला है!!
2) Zindagi Mai Safalta Shayari
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं सफल जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।
3) Motivational Safalta Shayari
चमक रहा हूँ जो सूरज की तरह तो सब हैरान हैं क्यों?
मेरी सफलता से सब इतना परेशान हैं क्यों?
हर रात टकराया हूँ मैं इक नई मुसीबत से नई सुबह के लिए
सबको दिखा हुनर मेरा लेकिन
किसी ने न पूछा की ये जख्मों के निशान हैं क्यों?
4) प्रेरणादायक सफलता शायरी
मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।
5) Inspirational Shayari on Life and Success
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
6) उत्साहवर्धक शायरी | कामयाबी शायरी
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।
7) Motivation Safalta Shayari in Hindi
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!!
8) Safalta Par Best Shayari
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!
9) Kadmo Mai Hogi Kamayabi Shayari
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
10) हौसला शायरी
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
11) सफलता तेरे कदम छुएगी Best Shayari in Hindi
“लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।”
12) Success Shayari in Hindi
” सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है ।
बनने के लिए मोती बर्फ को पिघलना होता है ।
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम ।
सफलता पाने के लिए मंजिल हर इंसान को चलना होता है ।।”
13) सफलता का फल Shayari
कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में लेकिन
आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते।
Check This – Motivational Thoughts by Swami Vivekananda
Beautiful Success Shayari in Hindi about Goal
14) सफलता का जाम Shayari
चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम का
मिल गया हैं नतीजा मुझे मेरे काम का,
किसी चीज की जरूरत न रही मुझे
जबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का।
15) Safalta Shayari in Hindi Text
बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है,
जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।
16) सफलता के लिए मेरी मेहनत Shayari
किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुड़ी थीं,
मेरी सफलता के लिए मेरी मेहनत बहुत कड़ी थी,
पहुँच कर मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि
मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थी।
17) खुद पर ऐतबार Motivational Shayari
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
सफलता मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
18) सफलता पानी है तो संभल जाओ Inspirational Shayari
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
19) मुठी में हर मुकाम Hindi Shayari on Safalta
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
सफलता पानी होतो हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!
20) Zindagi Mai Safalta Shayari
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
21) Safalta ka Mukam Shayari about Hard Work
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
22) Safalta Ka Saffer
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
23) Safalta Ke Mehanat Shayari
ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
Visit This Also– Heart Touching Shayari on Bachpan Ki Yaadein
24) सफलता की ऊँचाइयों Hindi Shayari
माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,
लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।
25) सफलता के निशान Shayari
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
The post Safalta Par Shayari appeared first on Best Love Sms.