दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है माँ भगवान् का ही दूसरा रूप हैं और माँ के दिल और ममता जैसा दुनिया में कुछ भी नहीं। माँ का प्यार भरा स्पर्श सारे दुःख दर्द को दूर कर देता हैं क्योकि एक माँ ही होती है जो हमे इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और हमारी सारी गलतियों को माफ़ कर हमे अपने गले लगा लेती हैं। इसलिए कहते हैं की जिस इंसान ने अपने जीवन में माँ को खुश रखा तो बस ये समझ लो की उसने भगवान् को पा लिया। वैसे तो माँ के प्यार और बलिदान का शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता पर फिर भी आज इस पोस्ट में माँ के स्वरुप, प्यार, ममता और उसके द्वारा किये गए अपनों बच्चो के प्रति बलिदान की एक झलक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे की प्यार भरी माँ की लिए शायरी, माँ की याद में शायरी, माँ के लिए अनमोल विचार, व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए माँ स्टेटस हिंदी में, माँ के लिए मदर्स डे शायरी सन्देश और कोट्स, माँ की ममता शायरी, Emotional & Sad Mom SMS in Hindi Characters, Mother Shayari in Hindi Fonts from Daughter & Son, Miss You Maa Status in Hindi Lyrics etc.
Best Maa Shayari in Hindi From The Heart with Images
1) Maa Shayari in Hindi Characters
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार,
फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..।।।
2) Maa Ka Pyar Shayari in Hindi
खुदा की रहमत है हम पर जो उनका प्यार मिला,
जन्नत से हसीन कई यादो का उपहार मिला,
क्यों करे हम उस खुदा से अब कोई शिकवा कोई गिला
जिसने हमको माँ का प्यार दिलाया जिसको पाकर मैं और तू खिला।
3) Maa Ka Khayal Sad Shayari
क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक़्त के साथ साथ
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल
क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।
4) Maa Ki Yaad Shayari
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
5) Maa Par Shayari in Hindi
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
6) Maa Ki Dua Shayari in Hindi
कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हमपर नजर नहीं करती
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।
7) Maa Sms in Hindi Text
हालातो के आगे जब साथ
न जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द
वो सिर्फ “माँ” होती है !!!
8) Mother Sms in Hindi Words
स्याही ख़तम हो गई “माँ” लिखते लिखते
उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी ।।
9) Maa Ki Loriya Shayari
जब भी बैठता हु तन्हाई मे मैं तो उसकी यादे रुला देती है
आज भी जब आँखों मे नींद न आये तो उसकी लोरिया
मुझे झट से सुला देती है ।।
10) Maa Ke Upar Shayari
जब भी मेरे होंटो पर झूटी मुस्कान होती है,
माँ को न जाने कैसे छिपे हुए दर्द की पहचान होती है
सर पर हाथ फेर कर दूर कर देती है परेशानिया
माँ के भावनाओ मे बहुत जान होती है ।।
11) Maa Ka Pyar Sms in Hindi Wordings
गम हो दुःख हो या खुशिया
माँ जीवन की हर किस्से मे साथ देती है
खुद सो जाती है भूखी,
और बच्चो मे रोटी अपने हिस्से की बाँट देती है।
Check This – बचपन शायरी
Heart Touching Mother Love Sms in Hindi Fonts
12) माँ कोट्स हिंदी में
कैसे भुला दू मैं अपने पहले प्यार को
कैसे तोड़ दू उस की ऐतबार को,
सारा जीवन उस की चरणों मे अर्पण कर दू
छोड़ दू माँ की खातिर इस संसार को ।।
13) माँ की दुआ शायरी
उस की दुआओ मे ऐसा असर है की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
14) माँ की गोद शायरी
माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था
हमे तो ज़िंदगी ने रुलाया ही है,
कहा से पड़ती काँटों की आदत हमे
माँ ने हमेशा अपनी गोद मे सुलाया है।
15) माँ का प्यार शायरी
उस के रहते जीवन मे कोई गम नहीं रहता
धोका भले ही दे, दे ये दुनिया
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता ..।।
16) माँ के कदमो मे जन्नत शायरी
जन्नत है माँ के पैरो मे क्यों छोड़ कही और जाऊ मैं
मेरे सर पर साया बना रहे हर पल बस यही मनाऊ मैं।
17) Emotional Maa Quotes in Hindi
जब भी गंदा होता हूँ मैं वो साफ़ कर देती है
अपनी हर संतान के साथ इन्साफ कर देती है
नाराज होना तो फितरत होते है औलादो
माँ से जब भी माफ़ी मांगो हर खता माफ़ कर देती है।
18) Two Line Mom Status in Hindi
बिन बताये हर बात जान लेती है
माँ तो माँ है मुस्कुराहटो मैं गम जान लेती है।
19) माँ का आँचल शायरी
उस के आँचल मे मुझे बहुत सुकून मिलता है,
ज़िंदगी खुशनुमा लगते है जीने का जूनून मिलता है।
Can Visit Also – I Love My Papa Sms in Hindi
20) Best Mom Shayari in Hindi
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ,
उठाया गोद मे माँ ने, तब आसमान छुआ।
21) माँ की ममता शायरी
घुटनो से रेंगता रेंगता न जाने कब खड़ा हो गया,
माँ तेरे ममता के छाँव मे जाने कब बड़ा हो गया।
The post Maa Shayari in Hindi From The Heart appeared first on Best Love Sms.