This section is presenting a huge collection of Short & Best Happy Navratri Status In Hindi & English, Happy Navratri Quotes 2019. Navratri festival is celebrated in all over India with devotion and enthusiasm throughout India twice in a year. Navratri literally means ‘nine nights’ in Sanskrit; Nav – Nine and Ratri – nights. During these nine nights and ten days, the three forms of the goddess -Durga, Lakshmi, and Saraswathi – are invoked. People worship Goddess in three forms and try to enhance their physical, mental and spiritual practice in these nine days. Dussehra or Navratri is also celebrated as Lord Rama’s victory over the Demon king Ravana. People pray to Goddess Durga to destroy the evil during Navratri. On this day The devotees worship these nine incarnations of goddess Durga till nine days to get the blessing of Maa Durg and whole night play Dandiya and Garba. Here you’ll get Jai Mata Di Quotes in Hindi, Devotional Lines on Maa Durga for Wishes Messages to Friends & Family, Dandiya Status, Garba Status for Girls & Boys, हैप्पी नवरात्री स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए, जय माता दी कोट्स, माँ दुर्गा के भक्ति स्टेटस हिंदी में, शुभ नवरात्री शायरी सन्देश दो लाइन में, गरबा स्टेटस इमेज, Happy Navratri Status for WhatsApp & facebook updations with beautiful pictures, Navratri Wishes Quotes etc Happy Navratri
Happy Navratri Status for WhatsApp & Facebook | Navratri Quotes in Hindi | नवरात्री स्टेटस
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई..
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
आ जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,
माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं।
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं।
सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
जीवन को दोराहों से निकलने वाली
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।
माँ जब भी तुझको पुकारा हैं
बिन मांगे सब पाया हैं..।।।
॥ ॐ ह्रीं दुं दुर्गाय नमः ॥
जोर से बोलो.. जय माता दी
चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ोवाली माता की आवाज आती है “रुक मैं अभी आती हूँ”।
॥ जय अम्बे गौरी ॥
|| ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ ||
जननी है वो, तो वो ही काली,
दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।
मैं मैं ना रहा, तू तू ना रहा, सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा, सब सपने सच हो गए।
रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं,
तुझसे है आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं।
Happy Navratri Status in Hindi
जैकारा शेरावाली का, बोल साचे दरबार की जय
नमो नमो दुर्गे सुख करनी. नमो नमो अम्बे दुःख हरनी !
जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे,
माता तुमने मिटा दिए सब जीवन के अंधेरे..।।।।
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं।
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।
जय शेरोंवाली माँ।
मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का,
किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी, उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे।
जय माँ अम्बे जय माँ वैष्णो देवी..पहाडा वाली..ज्योता वाली॥
1..2..3..4.. माता जी की जै जैकार॥नवरात्रि की हार्दिका शुभकामनाये
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी..।।
मां तेरे चरणों मे जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती..।।
माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली,
जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली..।।
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही है तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।
ए माँ गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ, बस यही आशा रखता हूँ।
ना कोई भेंट मांगे तुमसे, ना कोई चढ़ावा,
माता रानी का दामन बस थाम लो, नवरात्री का शुभ पर्व हैं आया।
आंबे है वो, जगदम्बे है वो, वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैं,
उसकी शरण में न जाये बिना, जीवन बस एक तृष्णा हैं..।।।
चाहे हो राजा, या हो रंक,
बस चले आओ जयकारा लगाते हुए, अम्बे देती हैं सबको शरण।
सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ तो नही रही कोई हसरत अधूरी।
अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते,
बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।
सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ।
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी।
कभी ना हो दुखों का सामना, पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले,
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।
सजा दरबार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी हैं।
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं,
हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।
काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा, जय शेरों वाली माँ। Happy Navratri
माँ का पर्व आया, हज़ारों खुशियां लाया। शुभ नवरात्री।
सारा जहाँ हैं जिसकी शरण में, नमन हैं उस माँ के चरण में।
प्रेम से बोलो जय माता दी, ज़ोर से बोलो जय माता दी, सब मिलकर बोलो जय माता दी।
नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे। नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।।
जीवन एक आराधना हैं और आराधना ‘शक्ति माँ’ की उपासना से परिपूर्ण हो.. नवरात्री शुभ हो..
माता का पर्व आता हैं, हज़ारो खुशिया लता हैं, इस बार माँ आपको वो सब दे, जो आपका दिल चाहता हैं।
Must See – Navratri Sms in Hindi
Happy Navratri Quotes in English for Wishes Messages
‘Busy’ for next 9 days.. Time for festivities.
9 days of festival hauls.. 9 days of navratri celebrations.
Ma Durga removes all obstacles and defects.. Happy Navratri
This Navratri light the lamp of happiness, prosperity and knowledge.
Devote yourself to the nine days festival of worshipping goddesses.
May Maa Durga illuminate your life with countless blessings of happiness.
Maa Durga Means She who is incomprehensible to reach.. Happy Navratri
It’s Navratri today! I have nothing much to say but for God to bless your way.
May Goddess Durga give you strength to practice abstinence through practice!
Fasting is a mean to: Clear your palate, cleanse your soul and detoxify the body.
This festival brings a lot of color in our lives. May bright colors dominate in your life.
Dance on garba floor and celebrate the enchanting festival with your friends and families.
Play garba with intention of celebrating the festival not to change your relationship status.
Feast and have fun The dandiya raas has begun Maa is blessing us through A very Happy Navratri to you.
Ma Durga is a Mother of the Universe, She represents the infinite power of the universe And is a symbol of a female dynamism.
Celebrate each day of navrati with ever growing zeal and indulge yourself in pious activities and Gods shall favor you in the coming year.
Long live the tradition of Hindu culture and as the generations have passed by Hindu culture is getting stronger and stronger let’s keep it up. Happy Navratri
Happy Navratri Status Images for Whatsapp DP & Navratri Quotes Pics
The post Happy Navratri Status in Hindi & English Navratri Quotes appeared first on Best Love Sms.