दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आये हैं Ganpati Visarjan Status in Hindi & Ganpati Visarjan Slogans in Hindi, क्यूंकि जितना महत्व गणपति पूजा का होता है उतना ही गणपति विसर्जन का भी होता हैं। ‘विसर्जन ये सिखाता है कि इंसान को अगला जन्म पाने के लिए इस जन्म का त्याग करना पड़ेगा, और जैसा की हम सभी जानते हैं की गणपति विसर्जन बड़ी धूम धाम से किया जाता हैं, इसी उत्सव को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आज हम आपसे शेयर कर रहे हैं गणपति विसर्जन स्टेटस हिंदी में व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए, गणपति विसर्जन के नारे, गणपति विसर्जन कोट्स, Cute Funny Ganesh Visarjan Status in Hindi Characters, Sad Ganesh Ji Visarjan Thoughts, Bollywood Slogans for Ganesh Visarjan and many more.
Ganpati Visarjan Status and Famous Ganesh Ji Visarjan Slogans
Two Line Ganesh Visarjan Status in Hindi | Bye Bye Ganesha Status
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा,
और अगले बरस जल्दी आना ही होगा।।
आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर,
बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए।।
गणपति बप्पा मोरिया।
गणपति अपने गांव चले, कैसे हमको चेन मिले,
गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।
करना था मानव को अपनी बुराइयों का विसर्जन,
पर वाह रे इंसान करने चला भगवान् का विसर्जन।
बाय बाय फ्रेंड्स, पापा आये हैं लेने,
अब अगले साल फिर मिलेंगे..।।
वाह बाप्पा आज तु जा रहाँ हैं,
तो आसमा कल से हि रो रहा हैं।
प्यार क्या हैं ये खुद किये बिना समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या हैं, ये “गणपति बप्पा ”के आये बिना समझता नही।
परंपरा हम भी निभाते हैं, मोरया की वंदना हम भी करते हैं,
गर्व से बजाते हैं और बाप्पा को भी नचाते हैं, इसलिए तो कहता हूँ, बाप्पा बाप्पा मोरया।
Click for – Happy Ganesh Chaturthi Status in Hindi
Famous Ganesh Ji Visarjan Slogans in Hindi
Kaha chali ho goriya, Ganpati bappa moriya.
Videocon samsung, Ganpati bappa handsome.
Laal phool pile phool, Ganpati bappa beautiful.
Ek guard do guard, Ganpati bappa body guard.
Tapeli ma sheero, Ganpati bappa hero.
Vatka ma chewing gum, Ganpati bappa singham.
India aur saara sansaar kare Ganpati ki jay jay kaar.
Twinkle twinkle little star, Ganpati bappa superstar.
Click for – हैप्पी नवरात्री स्टेटस | दशहरा स्टेटस
Ganpati Visarjan Wishes Message in Hindi Fonts
ये धर्म और विश्वास की बात है
कि हम गणेश जी को आकार देते हैं।लेकिन ऊपर वाला तो निराकार है
और सब जगह व्याप्त है।लेकिन आकार को समाप्त होना पड़ता है
इसलिए ‘विसर्जन’ करना पड़ता हैं।
The post Ganpati Visarjan Status and Slogans appeared first on Best Love Sms.